-
Advertisement

यहां पर ‘मेकअप’ सीख रहे हैं पुलिसवाले, ड्यूटी पर ‘सुंदर बनकर’ आने के निर्देश !
Japan Police: आम तौर पर पुलिस वालों की छवि हमारे जहन में रफ एंड टफ की होती है। पुलिस वालों को देखते ही लोगों को घबराहट होने लगती है। पुलिस का काम बहुत ही जांबाजी और हिम्मत वाला होता है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सख्त होना ही पड़ता है। लेकिन इस देश में तो पुलिस वालों को जांबाज और साहसी होने के साथ-साथ सुंदर होने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि पुलिस और मेकअप … यह सही है जापान में एक पुलिस अकादमी अपने मेल पुलिस ऑफिसर्स को मेकअप करने की कला सिखा रही है। इन पुलिस वालों के लिए मेकअप प्रोफेशनल्स भी हायर किए गए हैं। ये हैरान करने वाला मामला जापान के फुकुशिमा प्रान्त में स्थित पुलिस अकादमी से सामने आया है। फुकुशिमाकेन केइसात्सुगाको ने 60 पुलिस कैडेटों के लिए एक मेक-अप कोर्स करवाने की है, जिसमें कई पुरुष अधिकारी भी शामिल है। ये कोर्स इसलिए करवाया जा रहा है जिससे अधिकारी साफ-सुथरी और प्रोफेशनल प्रेजेंस के महत्व को समझे और इसका अकादमी का उद्देश्य सकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देना होना चाहिए।
मेकअप के जरिए खुद को करें ग्रुम
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अकादमी के वाइस प्रिंसिपल ताकेशी सुगिउरा ने निप्पॉन टीवी के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि हम छात्रों को याद दिलाना चाहते हैं कि समाज के सदस्य और भावी पुलिस अधिकारी के रूप में अपने अच्छे व्यक्तित्व से सकारात्मक प्रभाव बनाए रखना महत्वपूर्ण है। इसके लिए ब्रांड शिसेडो के सलाहकारों को हायर किया गया है, जो पुलिसकर्मी को बता रहे हैं कि कैसे आप मेकअप के जरिए खुद को अच्छे से ग्रुम कर सकते हैं।
चेहरा भी एकदम चमकता हुआ होना चाहिए
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार पुलिस अकादमी के वाइस प्रिंसिपल ताकेशी सुगिउरा का कहना है- मेरा मानना है कि एक पुलिस अधिकारी का मतलब होता है कि अक्सर लोगों की नजरों में अच्छा बना रहना चाहिए। इसके लिए ना सिर्फ आप शारीरिक तौर पर मजबूत रहे बल्कि आपका चेहरा भी एकदम चमकता हुआ होना चाहिए।
पंकज शर्मा