-
Advertisement
इंदौरा: पुलिस गारद में तैनात जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
रविंद्र चौधरी/ इंदौरा। थाना डमटाल के अंतर्गत चौकी ढांगू पीर के साथ लगते ढांगू रेलवे पुल (Railway Bridge) पर पुलिस गारद में तैनात एक पुलिसकर्मी (Policemen) ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या (Died By Suicide) कर ली। सोमवार को पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने घटनास्थल से सर्विस राइफल की गोलियां और खाली कारतूस (Empty Shells) बरामद किए। आत्महत्या करने वाले पुलिस कर्मचारी की पहचान एचएएसआई विजय कुमार सीआरबी गारद नंबर 1 के रूप में हुई है। वे त्यौडा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (District Kangra) के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया हैl