-
Advertisement
Solan: छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को बनाए ग्रुप में चल पड़ी अश्लील वीडियो
सोलन। शहर के एक नामी स्कूल में 7वीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई के लिए बनाए ग्रुप में अश्लील वीडियो डाले जाने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) के दौरान यह वीडियो चल पड़ी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। कोरोना के चलते लंबे अरसे से हिमाचल में स्कूल बंद हैं। छात्रों की व्हाट्सएप (Whatsapp) आदि से ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इसके लिए स्कूलों ने ग्रुप बनाए हैं। सोलन शहर के निजी स्कूल ने भी बच्चों की पढ़ाई के लिए ग्रुप बनाया है। आज सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के दौरान वीडियो चल पड़ी। इससे स्टाफ के साथ प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: Himachal में अध्यापकों को 12 तक छुट्टियां; 13 से होगी Online पढ़ाई शुरू
बता दें कि 81 बच्चों के ग्रुप की मैथ की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। इसी बीच कोई इस ग्रुप में अश्लील पोस्ट डालने की कोशिश कर रहा था। ऑनलाइन क्लास ले रहे गणित के शिक्षक ने इस बात को भांप लिया। उन्होंने छात्रों को ग्रुप छोड़ने के लिए कहा। छात्रों के ग्रुप छोड़ने के बाद टीचर ने स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। मैथ के बाद इसी ग्रुप में हिंदी की कक्षा शुरू हुई तो उस दौरान अश्लील वीडियो (Porn Video) चल पड़ा। इसके बाद तुरंत ऑनलाइन कक्षा को बंद करवाया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति हैकिंग की कोशिश कर रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि एडवाइजरी जारी होने के बाद जूम एप्प को काफी पहले ही बंद कर दिया गया है। एएसपी सोलन अशोक वर्मा (ASP Solan Ashok Verma) ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।