- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी विभाग (HRTC) में नौकरी (Jobs) करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हिमाचल प्रदेश में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती (Recruitment of Drivers) प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार योग्य उम्मीदवार एचआरटीसी चालक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27.12.2021 रखी गई है। एचआरटीसी रिक्तियां 2021 से संबंधित सभी विवरण जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा आदि विवरण नीचे दिए गए हैं। आप वहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं और अधिक जानने के लिए आप HRTC Recruitment का नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
चालक – 332 पद
सामान्य: 106 पद
एससी: 45 पद
एसटी: 11 पद
ओबीसी: 67 पद
एससी बीपीएल: 09 पद
एसटी बीपीएल: 06 पद
ओबीसी ओबीएल: 16 पद
सामान्य डब्ल्यूएफएफ: 10 पद
एससी डब्ल्यूएफएफ: 03 पद
ओबीसी डब्ल्यूएफएफ: 04 पद
सामान्य खेल: 23 पद
ईडब्ल्यूएस: 32 पद
HRTC Recruitment : योग्यता: 10वीं पास और ग्रेट ट्रांसपोर्ट वाहन (HTV) का वैध वाहन चालन का तीन साल का अनुभव
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
SC/ST आवेदकों को आयु सीमा में 5 साल की छुट होगी
आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए
आवेदन शुल्क : Rs.300/-
यह राशि डिमांड ड्राफ्ट/आईपीओं के रूप में मंडलीय/ उप मंडलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम देय होगी
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27-12-2021
- Advertisement -