-
Advertisement

हिमाचलः प्रारंभिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग कोटे से भरे जाएंगे कला अध्यापक के पद
Last Updated on January 28, 2022 by saroj patrwal
हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में दिव्यांग कोटे से कला अध्यापक के दो पद भरे जाएंगे। अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले इन दो पदों के लिए काउंसलिंग 17 फरवरी, 2022 को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में होगी। यह जानकारी उपनिदेशक शिक्षा प्राइमरी संजय ठाकुर ने दी ।हमीरपुर शिक्षा उपनिदेशक कार्यलय के तहत दो पदों में से एक पद सामान्य श्रेणी नेत्रहीन और दूसरा पद सामान्य श्रेणी बहु दिव्यांगता से भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है । विभाग के पास दस्तावेज़ देने की अंतिम तारीख 17 फरवरी रखी गई है और अगर कोई भी योग्य अभ्यर्थी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करता है, वह काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ने वित्त मंत्री से की भेंट, मंडी हवाई अड्डे के निर्माण को मांगी विशेष सहायता
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी सभी दस्तावेज़ों सहित 17 फरवरी तक आवेदन कर सकता है उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही होगा ।