-
Advertisement
राठौर ने एक मंच पर पहुंचा,सभी नाराज टिकटार्थी, प्रतिभा सिंह भी मैदान में उतरी
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अब पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने मनमुटाव भूल जाएं और विधानसभा चुनावों में एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये कार्य करें। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने बड़े आत्ममंथन के बाद जीत की क्षमता रखने वाले पार्टी नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) के पास पार्टी टिकट की एक लंबी सूची थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पार्टी के टिकट की दावेदारी कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता कर सकता है। इसीलिये प्रदेश कांग्रेस ने इस बार पार्टी टिकट के लिये निशुल्क आवेदन मांगे थे। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये चयन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने उन पार्टी नेताओं को, जिन्हें पार्टी टिकट नही मिल पाया है, से कहा है कि उन्हें निराश होने की कोई आवश्यकता नही है। पार्टी में उनका पूरा मान सम्मान रखा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिये पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने को कहा है।
यह भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह की सुरक्षा बढ़ाने को चुनाव आयोग ने डीजीपी को दिए निर्देश
राठौर ने दिखाई ताकत. रैली निकाल कर मंच पर एकजुट किए कांग्रेसी
ठियोग (Theog) विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एकजुटता नजर आने लगी है। आज कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने ठियोग के पोटैटो ग्राउंड में भव्य जनसभा करके ताकत का अहसास करवाया। यूं तो हर प्रत्याशी ने अपने नामांकन के दिन अपनी ताकत दिखाई, लेकिन कुलदीप राठौर ने अपने नामांकन के अगले दिन रैली (Rally) का कार्यक्रम रखा। उसकी वजह यह रही कि पिछले कल ही बीजेपी और माकपा के उम्मीदवारों ने नामांकन के दिन ही अपनी अपनी रैलियां आयोजित की थीं। संगठन मैनेजमेंट के माहिर राठौर की आज की शुरुआत को प्रभावशाली कहा जा सकता है। इस रैली के माध्यम से कुलदीप राठौर ने उन सब नेताओं को भी एकजुट कर लिया जो टिकटार्थी थे। राजिंद्र वर्मा, दीपक राठौर, अतुल शर्मा, केहर सिंह खाची सरीखे पार्टी नेताओं को एक मंच पर ला कर कांग्रेस ने अपने विरोधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाब तो बना ही दिया है। बहरहाल चुनाव अभियान की अभी शुरुआत है। धीरे धीरे चुनावी माहौल गर्म होगा। ठियोग में मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी और माकपा में ही नज़र आ रहा है।