-
Advertisement
प्रतिभा का तंज: पूरी तरह से असफल रही मोदी रैली, युवाओं के लिए नहीं कर पाए कोई घोषणा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने आज यानी शनिवार को मंडी (Mandi) में पीएम नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प विजय रैली को पूरी तरह असफल करार देते हुए इसे एक चुनावी रैली बताया। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने और करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने युवाओं के लिये ऐसी कोई घोषणा नही की, जिससे देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर कोई अंकुश लग पाता। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पीएम की इस रैली (PM Modi Rally) के लिये प्रदेश सरकार ने करोड़ो खर्च किये पर प्रदेश को इससे कुछ भी हासिल नही हुआ।
यह भी पढ़ें:सुबह के फैसले शाम को बदल रही जयराम सरकार: डॉ राजेश
उन्होंने कहा कि मोदी के सात सालों में और प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) के पांच साल के इस कार्यकाल में जिस प्रकार से बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ा है, उसके लिये बीजेपी को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश में यह आंकड़ा 12 लाख से ऊपर जा चुका है, जो बहुत ही चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) से ठीक पहले पीएम की युवा संकल्प विजय रैली मात्र युवाओं को गुमराह करने का एक असफल प्रयास था। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी (BJP) प्रदेश में जितनी मर्जी रैलियां कर ले, उसे उससे कोई राजनैतिक लाभ होने वाला नही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार उप चुनावों में चार ज़ीरो से बीजेपी को पूरी तरह नकार दिया थाए अब विधानसभा चुनावों में भी उसे मुंह की खानी पड़ेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group