-
Advertisement
भाषण के बीच टोकने से नाराज हुई प्रतिभा- ऐसा नहीं करते यार….मुझे पता है कि कितना बोलना होता है
Pratibha Singh got Angry: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government In Himachal) के आज दो साल पूरे हो गए। इस मौके पर सरकार बिलासपुर (Bilaspur) के लुहणू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress President Pratibha Singh)की नाराजगी मंच पर ही प्रकट हो गई। दरअसल, प्रतिभा सिंह अपने सम्बोधन के दौरान संगठन की अहमियत पर प्रकाश डाल रही थी कि अचानक बिलासपुर के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur)ने उन्हें एक पर्ची पकड़ाई। जैसे ही प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने वो पर्ची देखी तो उनके चेहरे पर नाराजगी के भाव आए। प्रतिभा सिंह ने कहा...ऐसा नहीं करते -मैं खत्म ही कर रही थी यार…….फिर उनकी नाराजगी एक तंज के रूप में आई कि मैं अपनी बात खत्म ही कर रही थी..अब आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं, मैं ज्यादा लंबी चौड़ी बात नहीं कर रही थी, मैं तो संगठन की बात कर रही थी।
जाते-जाते प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने बंबर ठाकुर से कहा – उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मुझे पता है कि कितना बोलना होता है। प्रतिभा सिंह ने राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla)के बहाने भी संगठन की ताकत बयान की और कहा कि शुक्ला ने भी कहा है कि संगठन मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी। प्रतिभा सिंह ने हालांकि सरकार की तारीफ भी की और कहा कि गरीबों के लिए काम हो रहा है।