-
Advertisement
प्रतिभा सिंह ने की राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ से भेंट
शिमला। हिमाचल कांग्रेस की नई अध्यक्ष व सांसद मंडी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी और प्रदेश के विभिन्न विकास के मसलों पर उनसे चर्चा की।
जिओग्राफिकल सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की भेंट
जिओग्राफिकल सोसायटी (Geographical Society) हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डीडी शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वानाथ आर्लेकर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से भूगोल विषय को अनिवार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल सोसायटी तथा छात्रों की लंबित मांग पूरी होगी, बल्कि यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुकूल भी होगा। राज्यपाल ने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।