Home » Picture Galleries » सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं
सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं
Update: Saturday, April 23, 2022 @ 7:12 PM
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM JaiRam Thakur) ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आज राजभवन में जन्मदिन पर शुभकामनाएं (Happy Birthday) दीं। उन्होंने राज्यपाल की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। सीएम की धर्मपत्नी साधना ठाकुर (Sadhna Thakur) इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थीं। लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर (Lady Governor Anagha Arlekar) भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, केंद्र व प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राज्यपाल को दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई दी। इससे पहले राज्यपाल ने प्रातः राजभवन की यज्ञशाला में परिजनों के साथ यज्ञ में भाग लिया तथा राजभवन परिसर में पोपुलर का पौधा रोपित किया। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर अपना जन्मदिन मनाया। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu), प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय श्रीवास्तव, शिमला और नौणी विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
