-
Advertisement
सुख सरकार का भरेगा खजाना ! रेत और बजरी की नीलामी का बन रहा प्लान
मंडी। हिमाचल प्रदेश की कर्जदार सरकार का खजाना जल्द ही भर सकता है। सरकार मंडी जिला में खड्डों से निकलने वाले लाखों टन रेत-बजरी की नीलामी (Auctioning Lakhs of Tonnes of Sand and Gravel) पर विचार कर रही है। इसको लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने पहल की है। सांसद ने खनन विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग को रेत और बजरी की नीलामी करनी चाहिए। इससे करोड़ों रूपयों में मिलने वाले राजस्व (Revenue of Crores of Rupees) से नुकसान की भरपाई में भी सहायता प्रदान होगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि रेत और बजरी की नीलामी से खनन विभाग को भी फायदा पहुंचेगा।
खड्डों में लाखों टन रेत-बजरी हुई इकट्ठा
गौरतलब है कि मंडी में हर साल खड्डों में लाखों टन रेत-बजरी बह कर आता है। खड्डों के तराई वाले क्षेत्रों में जब यह रेत और बजरी इक्ट्ठा हो जाता है तो इस पर खनन माफियाओं की गिद्ध की तरह पैनी नजर पड़ जाती है। माफियाओं द्वारा अवैध खनन (Iillegal Mining) कर इसे मनमाने दामों पर बेचकर करोड़ों रूपयों का मुनाफा कमाया जाता है। वहीं इस साल भी मंडी जिला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा के चलते खड्डों में लाखों टन रेट और बजरी इकट्ठा हो गई है हालांकि अभी तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी अवैध खनन पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं लगाई जा सकी है। इससे प्रदेश सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान होने के अलावा भूस्खलन (landslide) और भूमि कटाव का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़े:हिमाचल से अब बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करना नहीं होगा आसान-जानिए क्या है प्लान