-
Advertisement
![Swachh Survekshan Award 2023](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/Swachh-Survekshan-Award-202.jpg)
राष्ट्रपति ने शिमला शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में स्टेट अवॉर्ड से नवाजा
पंकज/नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (Shimla) को सफाई व्यवस्था के लिए आज दिल्ली में राष्ट्रपति ने ‘स्टेट अवॉर्ड’ (State Award) से नवाजा है। आपको बता दें कि पहली बार हिमाचल प्रदेश के किसी शहर को यह अवॉर्ड मिला है। सफाई व्यवस्था में राष्ट्रपति अवॉर्ड को शिमला के मेयर, कमिश्नर नगर निगम शिमला और शहरी विकास विभाग के निदेशक ने प्राप्त किया।
‘ये सम्मान कर्मचारियों की मेहनत का फल’
केंद्र सरकार की ओर से करवाए गए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2023’ (‘Swachh Survekshan Award 2023’) में शिमला शहर ने स्टेट अवॉर्ड अपने नाम किया है। बीते साल अगस्त से अक्टूबर तक केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की टीमें शिमला आई थीं। इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था जांची गई। सर्वेक्षण कई मानकों पर किया गया। इसमें घरों से कूड़ा उठाने से लेकर, गीला और सूखा कूड़ा अलग रखने, इसे निष्पादन करने जैसे मानक परखे गए। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने इसके लिए सभी शिमला शहरवासियों को बधाई दी है। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यह सम्मान कर्मचारियों की मेहनत का फल है।