-
Advertisement
करवा चौथ पर प्रीति जिंटा ने कटवाए बाल, दिखने लगीं उम्रदराज; फैन्स हैरान
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने लंबे घुंघराले बालों को कटवाकर छोटा (Trimmed Her Curly Hair) क्या कर लिया, वे उम्रदराज दिखने लगी हैं। करवा चौथ के मौके पर उनका लेटेस्ट वीडियो (Latest Video) हर किसी को हैरान कर रहा है। फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या है। प्रीति ऐसी क्यों दिख रही हैं। लेटेस्ट वीडियो में प्रीति कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर एंट्री करती दिख रही हैं।
प्रीति जिंटा का ये लेटेस्ट वीडियो पैपराजी विरल भयानी नें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह कार से उतरती दिख रही हैं। शुरू से लेकर आखिर तक इस वीडियो में प्रीति को पहचान पाना बेहद मुश्किल (Hard TO Recognize) दिख रहा है। जैसे प्रीति कार से उतरती हैं उनके पीछे से कुछ कपड़ा गिर जाता है। हालांकि उन्हें ये पता नहीं लगता और वह आगे बढ़ती दिख रही हैं। इस वीडियो पर लोग लगातार कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें लेकर चिंता भी जता रहे हैं।
इनको अचानक क्या हुआ
एक यूज़र ने लिखा, ‘पहचान में ही नहीं आ रहीं।’ एक यूजर उनके बालों को देखकर परेशान है और उन्होंने कहा- एक जमाने में इनके बहुत खूबसूरत बाल हुआ करते थे। कुछ ने लिखा है- अचानक प्रीति इतनी उम्रदराज दिख रही हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि प्रीति जिंटा को ये अचानक क्या हो गया है।
खरीदा है आलीशान घर
हाल ही में प्रीति जिंटा मुंबई में अपने नए और आलीशान आशियाने को खरीदने की वजह से चर्चा में थीं। प्रीति जो शादी के बाद से कैलिफोर्निया में रह रही हैं, अब उन्होंने मुंबई के बांद्रा (Bandra In Mumbai) में नरगिस दत्त रोड पर एक शानदार फ्लैट खरीदा है। रुस्तमजी की उसी इमारत में उन्होंने 11वीं मंजिल पर ये नया घर लिया है जहां वह शादी से पहले रहती थीं। बताया जा रहा है कि प्रीति के इस घर की कीमत 8.2 करोड़ रुपये है। ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’ और ‘कृष’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं प्रीति अब दो बच्चों की मां हैं। सरोगेसी से हुए अपने जुड़वां बच्चों में से एक का नाम जिया और दूसरा का नाम जय रखा है। प्रीति अक्सर अपने बच्चों की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करते हैं।
यह भी पढ़े:शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर फिर दिखे साथ, फैंस बोले- अफवाहें सच है