-
Advertisement
हिमाचल: ठियोग के बाद अब शिलाई में बस हादसा, पहाड़ी से टकराई निजी बस 13 घायल
नाहन। हिमाचल में बस हादसों का क्रम जारी है। आज यानी गुरुवार को एक ही दिन में दूसरा बस हादसा पेश आया है। सुबह ठियोग में एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) पलट गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे। वहीं शाम होते होते सिरमौर (Sirmaur)जिला में एक निजी बस पहाड़ी से टकरा गई है। यह हादसा शिलाई से रोनहाट जाते समय हुआ। हादसे में 13 यात्री जख्मी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया। हादसा नेशनल हाईवे 707 पर धारवा के समीप पेश आया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पहाड़ी से कार पर गिरा पत्थर, मलबे में दबी महिला; तीन की मौत-तीन घायल
जानकारी के अनुसार निजी बस (Private Bus) शिलाई (Shillai) से रोनहाट की तरफ़ जा रही थी। इसी बीच अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर धारवा के समीप पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में 16 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 13 लोगों को गंभीर चोटें आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर एसएचओ मस्त राम ठाकुर की अगुवाई में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को उपचार के नागरिक अस्पताल शिलाई पहुंचाया, जहां पर हादसे में घायल 10 लोग उपचाराधीन है। जबकि 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफ़र किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश का कहर, कहीं भू-स्खलन तो कहीं हिली धरती
बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी, जिसके बाद चालक ओम प्रकाश ने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया है। लिहाज़ा हादसे के पीछे की असल वजह पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगी। उधर, शिलाई पुलिस थाना के एसएचओ मस्त राम ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। सभी घायल लोगों की हालात फ़िलहाल ख़तरें से बाहर बताई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…