-
Advertisement
अग्निहोत्री को परिवहन विभाग मिलने पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स में खुशी, ढोल-नगाड़े भी बजाये
ऊना। हिमाचल प्रदेश में बतौर डिप्टी सीएम कार्यभार संभालने वाले जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश अग्निहोत्री को परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपे जाने पर निजी और सरकारी ट्रांसपोर्ट में खुशी का माहौल है। बुधवार को जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में एचआरटीसी के अधिकारियों और साथ ही साथ निजी बस आपरेटरों ने ढोल-नगाड़ो की थाप पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को परिवहन विभाग सौंपे जाने का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। जबकि एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया।
यह भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने गृह विभाग अपने पास रखा तो ट्रांसपोर्ट डिप्टी सीएम मुकेश के हवाले
इस मौके पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री के रूप में इस जोड़ी ने प्रदेश का जिम्मा संभाला है यह अब तक कि प्रदेश की सबसे बेहतरीन राजनीतिक जोड़ी है और यह हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं ने चुनाव से पूर्व भी कोविड-19 के दौर में ट्रांसपोर्ट जगत को हुए नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिलाया था। अब पूर्व सरकार के समय हुए तमाम अन्याय पूर्ण फैसलों के बदले जाने और ट्रांसपोर्ट जगत के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर्स को मौजूदा प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री से काफी अपेक्षाएं हैं ताकि लंबे दौर से बुरे दौर से गुजर रहा ट्रांसपोर्ट कारोबार उबर सके।