-
Advertisement
निजी बस ऑपरेटरों ने जाम किया ऊना बस अड्डा, जमकर की नारेबाजी
ऊना। आईएसबीटी प्रबंधन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स (ISBT Management and Private Bus Operators) के बीच चल रहा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को प्राइवेट बस ऑपरेटर्स( Private Bus Operators) ने आईएसबीटी के दोनों निकासी द्वारों पर बसें खड़ी करते हुए सांकेतिक जाम कर डाला। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों पंकज दत्ता और रामकिशन की अगुवाई में बस ऑपरेटर्स ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाई।
बिना किसी काम के खड़ी रहती है बस अड्डे में बसें
प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का आरोप है कि आईएसबीटी परिसर में एचआरटीसी की बसें( HRTC Buses) कई घंटे तक बिना किसी काम के खड़ी रहती है जिसके चलते प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के टाइम टेबल फेल हो रहे हैं। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को अपनी गाड़ियां टाइम टेबल के अनुरूप बस स्टैंड में लाने और ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि एचआरटीसी के अधीन चल रहे पुराना बस अड्डा परिसर को प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के लिए फ्री पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाए ताकि प्राइवेट बस ऑपरेटर केवल मात्र आपने टाइम टेबल के अनुसार अपनी बसें आईएसबीटी में लाएं और अपने टाइम पर यात्रियों को लेकर आईएसबीटी से रवाना भी हो सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अब भी अड्डा प्रबंधन और एचआरटीसी समेत जिला प्रशासन ने उनकी मांग को हल्के में लिया तो आने वाले दिनों में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है।
यह भी पढ़े:माकपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की पहली सूची , ये 4 उम्मीदवार उतारे मैदान में
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group