-
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर धर्मशाला में तिरंगा यात्रा, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य को लेकर आज धर्मशाला में तिरंगा यात्रा निकाली गई। सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले होने वाली तिरंगा यात्रा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व स्थानीय बीजेपी नेताओं के अलावा समाज के हर वर्ग, विभिन्न एनजीओ, पूर्व सैनिक और युवा वर्ग शामिल रहे। तिरंगा यात्रा धर्मशाला के कोतवाली पेट्रोल पंप से कचहरी अड्डा तक निकाली गई । इस दौरान भाररतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से धर्मशाला गूंज उठा। ।
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो गया
जयराम ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया। उन्होंने सैनिकों और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की कूटनीति से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो गया है। रैली में कांगड़ा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज भी शामिल हुए। विधायक विपिन परमार, भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर और स्थानीय विधायक भी उपस्थित थे।
रविंद्र चौधरी