-
Advertisement
बसों का तेल खर्च पूरा ना होने से Private Bus संचालक परेशान, रूटों पर घटाई बसों की संख्या
कुल्लू। कोरोना (Corona) महामारी के चलते सरकार ने अनलॉक-एक में बसों का संचालन तो शुरू कर दिया, लेकिन सवारियां ना मिलने से कुल्लू के निजी बस (Private Bus) संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके चलते जिला कुल्लू (Kullu) के निजी बस संचालकों ने अपने रूटों पर बसों की संख्या घटा दी है। वहीं निजी बस ऑपरेटर संघ कुल्लू के अध्यक्ष रजत जम्बाल ने बताया कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें मांग की है कि जब तक निजी बस ऑपरेटरों का कार्य ठीक से नहीं चलता तब तक बस अड्डा व टोल फीस माफ की जाए।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज अब तक कितने नए मामले, कितने मरीज हुए ठीक-जानिए
रजत जम्बाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों को एक सप्ताह तक ट्रायल के तौर पर बस को चलाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि सवारियां ना मिलने से बसों के तेल का खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में भी हालात ऐसे ही रहे तो उन्हें मजबूरन अपनी बसों को खड़ा करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से निजी बस ऑपरेटरों की समस्या का समाधान करने और इनका टोकन टैक्स और पैसेंजर व रोड़ टैक्स माफ करने की मांग की है, जिससे की निजी ऑपरेटरों को राहत मिल सके।