-
Advertisement

बर्फ पर हुई स्किड हुई निजी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Bus skidded on Snow: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ( Snowfall) हो रही है। ऐसे में सड़क पर वाहनों के स्किड होने का खतरा बना हुआ है। इसी बीच चुराह उपमंडल (Churah Subdivision)के देहरा से चंबा जा रही निजी बस चांजू के समीप सड़क में बर्फ के कारण स्किड हो गई। बस में करीब 10 सवारियां बैठी थीं। बर्फ में फिसलने का आभास होते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक (Emergency brake) लगाकर बस को रोका। साथ ही परिचालक को टायरों के नीचे तुरंत पत्थर लगाने के लिए कहा।
परिचालक ( Bus Conductor)ने समय न गंवाते हुए बस से उतरकर टायरों के नीचे पत्थर लगाकर बस को फिसलने से रोका। इस तरह चालक-परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टाल दिया। अगर बस के चालक ने बस को ना रोका होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
सुभाष महाजन