-
Advertisement
प्रियंका की कज़न मीरा को जूनियर NTR के फैन्स से मिली Rape की धमकी; साइबर पुलिस में की शिकायत
नई दिल्ली। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कज़न मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) का आरोप है कि ट्विटर पर #AskMeera सेशन के दौरान यह कहने कि उन्हें जूनियर एनटीआर से ज़्यादा महेश बाबू पसंद हैं, उन्हें जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के फैन्स से रेप की धमकी (Rape Threat) मिली। मीरा चोपड़ा ने इस बात की शिकायत हैदराबाद पुलिस से भी की है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।
क्या आप ऐसी फैन फॉलोइंग होने से खुद को कामयाब समझते हैं?
@tarak9999 i didnt kno that ill be called a bitch, whore and a pornstar, just bcoz i like @urstrulyMahesh more then you. And your fans will send my parents such wishes. Do u feel successful with such a fan following? And i hope u dont ignore my tweet!! https://t.co/dsoRg0awQl
— Meera Chopra (@MeerraChopra) June 2, 2020
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने इन यूजर्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और साथ ही जूनियर एनटीआर का ध्यान भी इसकी ओर खिंचा। उन्होंने एक्टर को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि मुझे बिच या पोर्नस्टार कहा जाएगा, बस केवल इस बात पर की मैं आपसे ज्यादा महेश बाबू (Mahesh Babu) को पसंद करती हूं और आपके फैन्स मेरे माता-पिता के लिए ऐसी बाते बोल रहे हैं। क्या आप ऐसी फैन फॉलोइंग होने से खुद को कामयाब समझते हैं? मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरा ट्वीट नजरअंदाज नहीं करेंगे।’
जानें कैसे शुरू हुआ पूरा बवाल
@hydcitypolice @CyberCrimeshyd i would like to report all these accounts. They are talking abt gang banging, are abusive and death threatning. Unfortunately they are all @tarak9999 fanclubs. @Twitter i would request you to look into it and suspend these accounts. pic.twitter.com/7bBEz2fZHh
— Meera Chopra (@MeerraChopra) June 2, 2020
मीरा ने हाल ही में ट्विटर पर #AskMeera सेशन रखा था। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई सवाल किए। एक यूजर ने इस दौरान उनसे जूनियर एनटीआर के बारे में एक शब्द कहने को कहा तो मीरा ने जवाब दिया, मैं उनकी फैन नहीं हूं और न ही मैं उन्हें जानती हूं। इसके बाद एक ने कहा कि आप उनकी फिल्म शक्ति और दम्मू देखिए तो आप भी उनकी फैन हो जाएंगी। तो मीरा ने जवाब दिया, ‘शुक्रिया, लेकिन मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरे फेवरेट एक्टर महेश बाबू हैं।’
यह भी पढ़ें: ‘रजनीगंधा’ जैसी मशहूर फिल्मों के Director बासु चटर्जी का 93 वर्ष की आयु में निधन
मीरा के इस मैसेज के बाद से जूनियर एनटीआर के नाम के फैन्स अकाउंट से मीरा को गंदे कमेंट्स आने लगे। इतना ही नहीं इस दौरान ये भड़के फैंस हद पार कर गए और मीरा चोपड़ा को रेप की धमकियां भी देने लगे। वहीं पुलिस शिकायत के बाद भी मीरा को गालियां और धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। इस पूरे मामले में जूनियर एनटीआर ने भी चुप्पी साध रखी है। उनकी तरफ से भी अभी कोई बयान नहीं आया है।