-
Advertisement
बिजली बोर्ड में शुरू हुई Junior T-Mate and Junior Helper के पदों को भरने की प्रक्रिया
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ( Himachal Pradesh Electricity Board)में 1892 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रदेश के सभी 12 सर्कलों में आज से शुरू हुई दस्तावेजों की छंटनी प्रकिया कल तक चलेगी। बिजली बोर्ड में जूनियर टी-मेट और जूनियर हेल्पर( Junior T-Mate and Junior Helper) के पद भरे जाने है। इन में से 200 पद जूनियर हेल्पर के हैं, जिन के लिए चयन शैक्षणिक और व्यवसायिक योग्यता की मेरिट के आधार पर होगा। छंटनी प्रक्रिया के बाद सर्कल स्तर पर जो सूची तैयार होगी, उसे शिमला स्थित मुख्यालय भेजा जाएगा। शिमला मुख्यालय से चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
यह भी पढ़ें: #HPSSC ने जारी किया पोस्ट कोड 764 का रिजल्ट, 81 ने पास की लिखित परीक्षा
जाहिर है बोर्ड ने इसी वर्ष 2 जून से 20 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। प्रदेश भर के बिजली बोर्ड के 12 सर्कलों से करीब 4 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। बिजली बोर्ड में जूनियर टी-मेट और हेल्पर के पदों पर चयन के लिए बोर्ड ने जमीन, बीपीएल और एनएसएस समेत अन्य शर्तों को रखा है। इसमें जमीन की शर्त का विरोध हो रहा है। बिजली बोर्ड ने शर्त रखी है कि जिस अभ्यर्थी के पास एक हेक्टेयर से कम भूमि होगी, उसे दो अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड के निदेशक अनुराग पराशर ने कहा कि प्रदेश के सभी 12 सर्कलों में जूनियर टी-मेट और हेल्परों की भर्तियां होंगी। सर्कल स्तर पर छंटनी प्रक्रिया के लिए कमेटी गठित की गई हैं। बोर्ड के पास 1892 पदों के लिए 4000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने माना कि पूर्व सैनिक कोटे से आवेदन नहीं आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group