-
Advertisement
ED में बनना चाहते हैं ऑफिसर, इतनी मिलती है सैलरी, जानें पूरा प्रोसेस
हर युवा चाहता है कि वो अच्छी नौकरी करे एक बड़ा ऑफिसर बने। हर साल प्रवर्तन निदेशालय एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रोफाइल के लिए भर्ती आयोजित करता है। अगर आप भी ईडी में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे कि आप ईडी में कैसे ऑफिसर बन सकते हैं और ईडी ऑफिसर को सैलरी कितनी मिलती है।
यह भी पढ़ें:ऊना में लगा रोजगार मेला, 725 युवाओं को मिली नौकरी, 1500 की हुई रजिस्ट्रेशन
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय आमतौर पर सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रोफाइल पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करता है। वहीं, अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। अब इस परीक्षा को दो लेवल, टियर 1 और टियर 2 में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवार की सिलेक्शन की जाती है। इसके बाद उम्मीदवार को प्रवर्तन निदेशालय और राजस्व विभाग के मुख्यालय, जोनल ऑफिस और सब डिवीजन ऑफिस में तैनात किया जाता है।
आमतौर पर असिस्टंट एनफोर्समेंट ऑफिसर प्रवर्तन निदेशालय और राजस्व विभाग के तहत किसी भी विभाग को आवंटित किया जाता है। इसके लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिेए और उसकी आयु 21 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलती है।
ऐसे होती है सिलेक्शन
बता दें कि असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया के दो लेवल हैं, टियर 1 और टियर 2, इसमें टियर 1 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चार सब्जेक्ट, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। वहीं, टियर 2 परीक्षा में तीन पेपर होंगे, पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3, जिसमें पेपर 1 सभी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है। जबकि, पेपर 2 और पेपर 3 एएसओ और एएो के लिए ऑप्शनल होंगे।
ध्यान रहे कि सहायक प्रवर्तन अधिकारी की जॉब प्रोफाइल भारत सरकार के तहत ग्रपु बी गजेटेड ऑफिसर है। इस प्रोफाइल में आकर्षक सैलरी पैकेज के अलावा नौकरी की सुरक्षा भी मिलती है। सहायक प्रवर्तन अधिकारी को मूल वेतन के साथ बहुत सारे भत्ते मिलते हैं। सहायक अधिकारी की महीने की सैलरी पे स्केल 7 के अनुसार, 44900 से लेकर 142400 रुपए तक होती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group