-
Advertisement
हिमाचल में पीडब्ल्यूडी के 154 कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला पदोन्नति का तोहफा
शिमला। हिमाचल (Himachal) में दिवाली से पहले प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के 154 कर्मचारियों को पदोन्नति (Promotion) का तोहफा दिया है। जयराम सरकार ने पीडब्ल्यूडी के 150 मेट और बेलदार को विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर जूनियर तकनीशियन (वर्क इंस्पेक्टर) के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें 3 बेलदार ऐसे भी है जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएट) है। बता दें कि स्नातक डिग्रीधारक बेलदार को 10 साल की सेवाओं के बाद रेगुलर किया गया है, जबकि जमा दो पास 56 बेलदार को 15 साल बाद और 10वीं पास 41 बेलदारों को 20 साल की नियमित सेवा के बाद पदोन्नति मिली है। पदोन्नति के बाद सभी को नई जगह तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिन के अंदर तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दिवाली से पहले नायब तहसीलदारों को मिला पदोन्नति का तोहफा, यहां जाने डिटेल
इसके अलावा सरकार ने लोक निर्माण विभाग के 4 जूनियर तकनीशियन को जेई पद पर पदोन्नति दी है, जबकि अनुबंध पर दो साल पूरा करने वाले एक जेओए आईटी जोगेंद्रनगर पवन राणा को भी रेगुलर किया गया है। जेई पद पर नरेश चंद को शिमला, संजय कुमार को पालमपुर, जयचंद को ठियोग और सुभाष चंद को आईजीएमसी के चमियाणा अस्पताल में तैनाती दी गई है। पदोन्नत किए गए सभी कर्मचारियों को 15 दिन के अंदर नई जगह पर तैनाती देनी होगी। इन्हें जॉइनिंग देने से पहले संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि इनके खिलाफ कोई ताजा विभागीय और विजिलेंस जांच न हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group