-
Advertisement
जंतर-मंतर फिर बना अखाड़ा, निशाने पर बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट
पंकज/नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Association) को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार को एक नया मोड़ आया है। जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) एक बार फिर पहलवानों के लिए अखाड़ा बन गया है। अब सैंकड़ों जूनियर पहलवानों ने जंतर-मंतर पर मोर्चा खोल दिया है। जूनियर पहलवानों के निशाने पर इस बार बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट हैं। सभी जूनियर पहलवान (Junior Wrestlers) अपने करियर के एक साल बर्बाद होने के खिलाफ जंतर-मंतर पर बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बसों में भरकर, जूनियर पहलवान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ नारेबाजी
सैकड़ों पहलवान जरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दर्शनकारियों के हाथ में बैनर थे जिन पर लिखा था, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू हमारी कुश्ती को इन तीन पहलवानों से बचाएं।’ सुरक्षाकर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ये सभी पहलवान अलग-अलग कुश्ती एकेडमी, खासतौर पर छपरौली, बागपत में आर्य समाज अखाड़े से जंतर-मंतर पहुंचे हैं।
Hundreds of Junior wrestlers have gathered at Jantar Mantar to protest against #BajrangPunia #SakshiMalik and #VineshPhogat. According to them they are not happy with politics over WFI and late trials for Juniors. #Wrestlersprotest #Delhi pic.twitter.com/pxkHQsNI36
— Anmol Bali (@AnmolBali9) January 3, 2024
ये है पहलवानों की मांग
तीनों पहलवानों (Three Wrestlers) को अब अपने समुदाय के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है और जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। जनवरी 2023 से राष्ट्रीय शिविर और प्रतियोगिताएं रुकी हुई हैं क्योंकि भारतीय कुश्ती संघ को दो बार निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को विरोध करने वालों ने मांग की कि खेल मंत्रालय द्वारा खेल को चलाने के लिए नियुक्त किए गए तदर्थ पैनल को भंग करके निलंबित भारतीय कुश्ती संघ को बहाल किया जाए।