-
Advertisement
Corona Positive के अंतिम संस्कार से पहले “विरोध”
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले प्रशासन और सरकार के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। प्रदेश में पांच लोगों की मौत इस वायरस के चलते हो चुकी है। सोमवार को मंडी जिला के बल्ह के रत्ती वार्ड की कोरोना पाजिटिव महिला की मौत हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार यानी आज सुबह मृतक महिला का अंतिम संस्कार बल्ह की कंसा की सुकेती खड्ड के किनारे किया जाना था। लेकिन जैसे ही एम्बुलेंस के माध्यम से महिला का शव कंसा के समीप पहुंचाया गया तो लोगों ने इस स्थान पर अंतिम संस्कार करने का विरोध जताया। जाहिर है सोमवार को जिला मंडी की नेरचौक नगर परिषद के वार्ड रत्ती निवासी ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया। वह किडनी रोग से भी पीड़ित थी और डायलिसिस पर थीं। वहीं मंगलवार सुबह महिला का अंतिम संस्कार बल्ह घाटी के कंसा चौक से बहने वाली सुकेती खड्ड में हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बीच संपन्न कर दिया गया।