-
Advertisement
JOAIT Protest: शिमला सचिवालय के बाहर JOA IT पोस्ट कोड 817 का विरोध प्रदर्शन, आमरण अनशन की चेतावनी
लेखराज धरटा/शिमला। रिजल्ट नहीं निकाले जाने से परेशान JOA IT पोस्ट कोड 817 (JOAIT Post Code 817) के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने अभिभावकों के साथ राज्य सचिवालय (State Secretariat Shimla) के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम से परीक्षा का रिजल्ट (Result) निकालने की मांग की है।अभ्यर्थियों ने सरकार को आमरण अनशन (Fast) की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने रिजल्ट निकालने में देरी की तो मजबूरन उन्हें अनशन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि शुक्रवार को हो रही कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में उनकी मांग पर कोई फैसला हो जाएगा।
पांच साल में रिजल्ट नहीं निकाल पाई सरकार
अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग पांच साल से JOA IT पोस्ट कोड 817 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अभी तक अंतिम परिणाम (Final Result) नहीं निकल पाए हैं। मामले को लेकर कोर्ट में लड़ाई के बाद उनके हक में निर्णय आया है, लेकिन सरकार परिणाम नहीं निकाल रही है। अभ्यर्थी सीएम और मंत्रियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।