-
Advertisement
रिज पर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले मोहाली निवासी जमानत पर छोड़े
शिमला। किसान आंदोलन के समर्थन में रिज पर प्रदर्शन कर रहे तीन लोगों को पुलिस ( Police)पकड़ कर ले गई। मंगलवार को सिंधु बार्डर से शिमला पहुंचे तीन लोगों को रिज पर किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने आए थे। इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस उन्हें पकड़ कर सदर थाना ले गई। दूसरी तरफ उनका कहना है कि वे यहां पर खड़े थे और पुलिस उन्हें जबरदस्ती पकड़ कर ले गई। हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया कि वे सिंधु बार्डर से आएं है और किसान आंदोलन के लिए यहां से समर्थन जुटा थे। जाहिर है रिज पर किसी भी तरह की नारेबाजी करना प्रतिबंधित है इसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में रिज पर Tourists की नारेबाजी, पुलिस ने काटा चालान
एसपी शिमला मोहित चावला( SP Shimla Mohit Chawla) ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि तीन लोग जो मोहाली के रहने वाले हैं। रिज पर प्रबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके संबंध में उन्होंने किसी सो कोई अनुमति नहीं ले रखी थी। इसलिए तीनों को थाने लाया गया। जाहिर है इससे पहले पंजाब से आए कुछ पर्य़टकों ने भी रात को इस तरह की नारेबाजी की थी उनको भी पुलिस पकड़ कर ले गई थी।