-
Advertisement
Punjab: शहरी इलाकों में 50% सवारियों के साथ बुधवार से शुरू होगी Bus सेवा
चंडीगढ़। लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण में 20 मई से पंजाब (Punjab) के चुनिंदा मार्गों पर 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ सार्वजनिक बस सेवाएं (Bus services) फिर से शुरू होंगी। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया है कि बुधवार से राज्य के शहरी इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकारी व निजी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। सीएम ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बाद में बस सेवा शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा संक्रमण से गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में बसें चलाने की अनुमति मिलने के बाद पंजाब सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू करने का कदम उठाया है।
पंजाब में कर्फ्यू हटा कर 31 मई तक के लिए लॉकडाउन
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में सोमवार को कर्फ्यू (Curfew) हटा कर 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। सूबे की परिवहन मंत्री रज़िया सुल्ताना के अनुसार, बसों का परिचालन 50% सवारियों के साथ किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम बुधवार से बस सेवाओं को 50 प्रतिशत सवारियों के साथ फिर से शुरू करेंगे। अगर एक बस में 50 सीटें हैं, तो केवल 25 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि बसें केवल राज्य के अंदर चलेंगी। गौरतलब है कि सूबे में कर्फ्यू हटाने का ऐलान करते वक्त सीएम ने सीमित सार्वजनिक परिवहन फिर से शुरू करने का संकेत दिया था।
यह भी पढ़ें: भारत में 12 दिन में दोगुने होकर 1 लाख के पार हुए Covid-19 के मामले; 24 घंटे में 134 की मौत
कोरोना संक्रमण के मामले में कैसा है सूबे का हाल
पंजाब सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 16 केस (6-लुधियाना, 3-होशियारपुर, 2-2 जालंधर-फरीदकोट, 1-1 कपूरथला-गुरदासपुर-तरण तारण) सामने आने के बाद कुल मामले 1,980 हो गए हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमृतसर-305, जालंधर-209, तरण तारण-155, लुधियाना-150, गुरदासपुर-123 हैं। वहीं, अब तक 1547 लोग ठीक हुए और मृतकों की संख्या 37 हो गई है।