-
Advertisement

चंबा के खैरी में जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर ने डैम में छलांग लगाकर की आत्मह#त्या
Pump operator committed suicide: जिला चंबा के पुलिस थाना खैरी में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी ने डैम में छलांग लगा कर आत्महत्या (Committed Suicide) कर ली है। मृतक की पहचान मानिंद्र कुमार निवासी जांगी जिला चम्बा ( Chamba)के रूप में हुई। दोपहर के वक्त मानिंद्र कुमार ने डैम( Dam) में छलांग लगाई। घटना का पता चलते ही पुलिस व गोताखोर (Police and Divers) स्पॉट पर पहुंचे और करीब 4 घंटे बाद शव( Dead Body) को ढूंढ निकाला। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया
मानिद्र कुमार जल शक्ति विभाग( Jalshakti Vibhag) में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत था। मानिद्र के परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। अपनी बीमारी के बारे में उसने कई बार सह कर्मचारी व परिजनों को बताया था। परिजनों ने बताया बीती रात करीब एक बजे उससे बात हुई तथा उसे सुबह चैकअप के लिए ले जाना था । परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। मामले की छानबीन एएसआई राजकुमार द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
सुभाष महाजन
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group