-
Advertisement
इस सरकारी बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, आज से नई दरें हुई लागू
रिजर्व बैंक ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद लोन लेना तो महंगा हुआ ही है साथ में लोगों की ईएमआई भी बढ़ गई है। हालांकि, कर्ज महंगा होने के बाद बैंक अब ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अब तक कई सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी कर चुके हैं। इसी बीच, पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई ब्याज दरें 19 दिसंबर यानी आज से लागू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- डिजिटल बैंकिंग करते हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार
पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ से कम की जमा पर ब्याज दरें आज से बढ़ाई हैं। इससे पहले बैंक ने 26 अक्टूबर, 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। बैंक ने 666 दिनों के जमा पर ब्याज दरों को 6.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। इसी अवधि के लिए बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। इसी तरह पीएनबी ने 3 साल और 10 साल के जमा पर ब्याज दर में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने इस अवधि में ब्याज दरें 6.10 से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी है। वहीं, इस अविध के लिए सीनियर सिटीजंस को 7.30 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 600 दिन के जमा पर सीनियर सिटीजंस को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 7 दिन से 10 साल के जमा पर सीनियर सिटीजंस को 4 से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए बैंक इसी अवधि के लिए 4.30 से 8.05 फीसदी तक ब्याज दे रहा है।