-
Advertisement
Una में नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, पंजाब का था रहने वाला
ऊना। सदर थाना के तहत आईएसबीटी ऊना ( ISBT Una)में नशीला पदार्थ का अधिक सेवन करने से 21 वर्षीय युवक की मौत( Death)हो गई। मृतक की पहचान हनी पुत्र राजू खान निवासी मंडी बरनाला, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ( Regional Hospital una) में पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः पतलीकुहल में फ्लाईओवर से गिरा टिप्पर एक की मौके पर गई जान ,3 गंभीर घायल
जानकारी के मुताबिक हनी नाम का यह युवक कुछ रोज पहले काम के सिलसिले में ऊना( Una) आया था। मंगलवार देर शाम वापस जाने के लिए वह ऊना के बस स्टैंड पहुंचा, जहां पर उसने नशीले पदार्थ की ओवरडोज ले ली। इसके बाद वह अचेत होकर बस स्टैंड के शौचालय में गिर गया। काफी देर अचेत अवस्था में होने के चलते बस स्टैंड में तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद युवक को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं परिजनों को सूचित कर दिया है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….