-
Advertisement
छोटी बहन ने बाथरूम में पुष्पाराज की जमकर की धुनाई, यहां देखें वारयल वीडियो
फिल्म पुष्पा (Movie Pushpa) का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ। छोटे बच्चे फिल्म पुष्पा के डायलॉग (Dialogue)अच्छी तरह से कॉपी कर रहे हैं। इसके अलावा मशहूर सेलेब्स हो या एक्टर्स, सभी इसके गाने से लेकर डायलॉग पर रील्स बनाते नजर आए। अभी भी पुष्पा का फीवर (Pushpa’s Fever) उतरा नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटे भाई-बहन का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है।
यह भी पढ़ें:इस छोटे बच्चे ने की अल्लू अर्जुन जैसी एक्टिंग, हो गई वायरल, आप भी देखें
इस वीडियो में छोटी बच्ची अपने भाई को नहलाते हुए उसे पीटती नजर आई। दरअसल, भाई (Brother) ने नहलाने के दौरान पुष्पा का डायलॉग चिपका दिया था। वायरल वीडियो में बहन (Sister) अपने भाई को नहला रही थी। साबुन लगाने के दौरान भाई खड़ा था, जिस वजह से उसे नहलाने में दिक्कत हो रही थी।
जब बहन ने अपने भाई को झुकने को कहा तो उसने अकड़ कर बहन को पुष्पा राज का डायलॉग चिपका दिया। झुकने की जगह उसने कहा कि वो झुकेगा नहीं साला। ये सुनने के आबाद बहन ने वहीं भाई की पिटाई कर दी। इस मजेदार वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने इस क्यूट वीडियो (Cute Video) को काफी शेयर किया। इसे फेसबुक पर Taba Tullon नाम के पेज पर शेयर किया गया। इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है, साथ ही हजारों ने इस पर कमेंट किया। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये अब तक का सबसे क्यूट पुष्पा राज है। वहीं, कई ने बच्चे की हाजिरजवाबी की तारीफ की। लोग इस मजेदार वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।