दिमाग लगाओ…
Update: Wednesday, October 17, 2018 @ 10:37 PM
- एक गुफा के दो रखवाले
दोनों लंबे
दोनों काले
बताओ क्या ?
- दुनिया भर की करता सैर,
धरती पर ना रखता पैर,
दिन में सोता रात में जागता,
रात अंधेरी मेरे बगैर,
अब बताओ मेरा नाम ?
- लाल घोड़ा रूका रहे,
काला घोड़ा भागता जाये,
बताओ कौन ?
- बीमार नही ंरहती मैं,
फिर भी खाती हूं गोली,
बच्चे बूढ़े सब डर जाते,
सुन कर इसकी बोली
बताओ क्या हूं मैं ?
- काला घोड़ा
सफेद सवारी,
एक उतरे तो दूसरे की बारी,
बताओ तो क्या है वो ?
मूछें , चांद, आग और धुंआ, बंदूक, तवा और रोटी