- Advertisement -
हमीरपुर। अटल स्कूल वर्दी योजना (Atal School Vardi Yojana) के तहत छात्रों को दिए बैग पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। छात्रों को दिए गए बैग दस दिन के अंदर ही फट गए हैं। हमीरपुर जिला के कई स्कूलों में योजना के तहत गत माह बैग दिए थे। दस दिन के अंदर ही बैग का सिलाई के साथ कई जगहों से फटने का मामला सामने आया है। विभाग ने बैग फटने की शिकायत आने की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि शिकायत शिमला निदेशालय (Shimla Directorate) भेज दी गई है।
बता दें कि प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को अटल स्कूल वर्दी योजना (Atal School Vardi Yojana) के तहत फ्री में वर्दी और स्कूल बैग दिए गए हैं, लेकिन घटिया किस्म के बैग के बांटे जाने के चलते अब बैग कुछ ही दिनों में फटने लगे हैं। लंबे समय से वर्दी और बैग के लिए इंतजार करने के बाद भी घटिया बैग मिलने पर अभिभावकों में भी गहरा रोष है। छात्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही स्कूल बैग दिए गए थे और बैग की सिलाई उधड़ रही है तो कई जगहों से बैग फट भी चुका है। उन्होंने बताया कि बैग फटने के बाद अब दूसरे बैग में किताबें लानी पड़ रही हैं।
अटल वर्दी योजना के इंचार्ज राजेश हमदर्द ने बताया कि जिला स्तर पर इस तरह की शिकायतों का निवारण नहीं किया जाता है, जबकि इसकी शिकायत शिमला निदेशालय को भेजी जाती है। वहीं, हमीरपुर में वर्दी या बैग के खराब होने की शिकायत आई है, उसे शिमला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अब निदेशालय ही निर्णय लेगा कि बैग सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस कर दोबारा बैग भेजने को कहा जाता है या फिर पैनेल्टी डाली जाती है।
- Advertisement -