- Advertisement -
धर्मशाला। वर्ष 2010 में आई उड़ान हिंदी फीचर फिल्म के निर्माता निर्देशक राहत महाजन (Rahat Mahajan) ने दूसरी फिल्म मेघदूत के जरिए प्रतिभा के झंडे गाड़ दिए हैं। हिमाचल के जिला कांगड़ा के नूरपुर उपमंडल के रहने वाले राहत महाजन ने फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से मेघदूत (Meghdoot) का निर्देशन किया है, आज सभी इसे सराहने पर मजबूर हैं। नीदरलैंड के रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल (Rotterdam Festival) में मेघदूत का टॉप 14 रैंक हासिल हुआ है।
टाइगर कंपीटीशन में ये इकलौती भारतीय मूवी है, जिसे इतना बड़ा स्टारडम मिला है। राहत महाजन नूरपुर से विधायक और मंत्री रह चुके सत महाजन के पोते और पूर्व विधायक व (Congress) कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन के बेटे हैं। इस अवसर पर अजय महाजन (Ajay Mahajan) ने जनता से आह्वान किया है कि राहत ने जो किया, वो भले ही लीक से हटकर हो, पर उसने क्षेत्र का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा के मुताबिक ही प्रोफेशन चुनना चाहिए। इससे वे भी राहत की तरह ही अपने क्षेत्र में बुलंदियों को छू सकते हैं।
- Advertisement -