-
Advertisement
कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी का फिर मोदी-अदाणी पर निशाना, बोले-सत्ताग्रही है बीजेपी
कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन (85th National Convention of Congress) के तीसरे दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संबोधन में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अदाणी (PM Narendra Modi and Adani) पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, हम हैं सत्यग्राही और बीजेपी सत्ताग्रही है। वे लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मैंने कि अदाणी 106 नंबर से 2 पर कैसे पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी जी अदाणी के प्लेन (Adani’s Plane) में आराम कर रहे हैं, रिश्ता क्या है, तो सभी बीजेपी नेता उनकी रक्षा करने लग गए। कहते हैं जो अदाणी पर आक्रमण करता है, वो देशद्रोही है। राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस (RSS) अदाणी जैसे व्यक्ति की रक्षा कर रही है। उन्होंने कहा, जब तक उनकी सच्चाई सामने नहीं आएगी हम तब तक सवाल करेंगे। अदाणी की कंपनी पूरे देश के इंफ्रास्ट्रक्टर को बर्बाद कर रही है। बीजेपी और आरएसएस अदाणी जैसे व्यक्ति की रक्षा कर रही है।
भारत जोड़ो यात्रा के 10 से 15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया
राहुल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की चर्चा से भाषण की शुरुआत की। राहुल गांधी ने कहा, मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर (Kanyakumari to Kashmir) तक यात्रा की। भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 किमी चल लूंगा, लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया. तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो।
Watch: Shri @RahulGandhi's address at the Congress' 85th Plenary Session in Nava Raipur, Chhattisgarh. #CongressSankalp2024 https://t.co/QWvuupewHy
— Congress (@INCIndia) February 26, 2023
राहुल ने कहा यात्रा के दौरान मैं देश के सभी तबके से मिला। भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। यात्रा से लाखों लोग जुड़े। यात्रा के दौरान लोगों का बहुत प्यार मिला। यात्रा के दौरान भारत का दर्शन करने निकला। यात्रा के दौरान किसानों का दर्द समझा। राहुल गांधी ने कहा हमने घाटी के युवाओं से झंडा फहराया। यात्रा के दौरान कश्मीर के लोगों ने (Tricolor) तिरंगा फहराया। कश्मीर में चारों तरफ तिरंगा फहराया गया। मैं सुना कि लाल चौक (Lal Chowk)पर पीएम ने तिरंगा फहराया। पीएम ने बीजेपी के 15 से 20 लोग के साथ जाकर लाल चौक पर तिरंगा फहराया। लेकिन भारत जोड़ों यात्रा के दौरान लाखों लोगों ने झंडा फहराया। यह बात पीएम को समझ नहीं आई। हमने हिंदुस्तान की भावना जम्मू-कश्मीर के युवाओं में डाल दी। केंद्र सरकार ने उसे छीन लिया।
52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं
राहुल ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि मैं छोटा था, वर्ष 1977 की बात है। चुनाव (Election) आया, मुझे उसके बारे में कुछ नहीं मालूम था। घर में अजीब सा माहौल था। मैंने मां से पूछा- मम्मी क्या हुआ। मां कहती हैं कि हम घर छोड़ रहे हैं। तब तक मैं सोचता था कि वो घर हमारा था। मैंने मां से पूछा हम घर क्यों छोड़ रहे हैं। पहली बार मां ने मुझे बताया कि ये हमारा घर नहीं है। ये सरकार का घर है। अब हमें यहां से जाना है। मैंने पूछा कहां जाना है तो कहती हैं कि नहीं मालूम कहां जाना है। मैं हैरान था। मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था। 52 साल हो गए (I Don’t Have House) मेरे पास घर नहीं है, आज तक नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…