-
Advertisement

15वें वित्त आयोग ने बल्ह और कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए एक रुपया नहीं किया आवंटित कांग्रेस
शिमला। मंडी जिला के बल्ह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बजट आवंटन को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) कांग्रेस सरकार के निशाने पर आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल (Minister Dhani Ram Shandil) और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बल्ह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर जयराम झूठ बोल रहे हैं। सरकार में रहते तो उन्होंने जनता को ठगा ही, विपक्ष में बैठने के बावजूद भी पूर्व सीएम बाज नहीं आ रहे। इन दोनों मंत्रियां ने कहा कि 15वें राष्ट्रीय वित्त आयोग (15th National Finance Commission) ने बल्ह एयरपोर्ट (Balh Airport) के निर्माण और कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर कोई बजट आवंटित नहीं किया है। आयोग ने केवल सिफारिश की थी, वह भी कागजों तक सीमित रही। शांडिल और नेगी ने कहा कि जयराम बल्ह एयरपोर्ट के लिए वित्त आयोग से 1000 करोड़ रुपए और कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तार के लिए 400 करोड़ के बजट आवंटन की कोरी बात कह रहे हैंए यह सफेद झूठ है।
जयराम को अधिकारियों ने किया गुमराह
आयोग ने अगर यह बजट (Budget) मंजूर किया है, तो पूर्व सीएम जयराम केंद्र सरकार से उसे हिमाचल प्रदेश को दिलाने के लिए आगे आएं, प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। झूठ बोलने के बजाय जयराम ठाकुर तथ्यों के आधार पर बात करें। कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Minister) ने कहा जयराम कह रहे हैं कि पूर्व सरकार ने भी बल्ह एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। वह बताएं यह राशि कहां है। अधिकारियों ने पूर्व सीएम को गुमराह किया है, 920 संस्थान खोलने के समय अधिकारी 1000 करोड़ रुपए को विभिन्न मदों में खर्च कर चुके हैं। जयराम ठाकुर कुछ भी बोलने से पहले सच्चाई जान लिया करें। उनके पास तथ्यों का अभाव होता है, वह कागजी दावे करते हैं, जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और होती है।
यह भी पढ़े:जयराम का जुबानी हमला: कहा- व्यवस्था परिवर्तन नहीं तमाशा बन कर रह गई है कांग्रेस सरकार
शिव धाम के लिए एक रुपया भी बजट में शेष नहीं
शांडिल ने कहा कि शिव धाम (Shiv Dham) को लेकर भी जयराम जनता को ठग रहे हैं। आज शिव धाम के लिए एक रुपया भी बजट में शेष नहीं है। जो राशि थी वह पूरी खर्च हो चुकी है। पूर्व सीएम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान क्यों नहीं किया। बल्ह एयरपोर्ट का काम जयराम पांच शाम में क्यों शुरू नहीं करा पाए। जनता को ठगने के बजाय वह साफ शब्दों में कारण बताएं। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार (Sukhwinder Singh Sukhu Govt) निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है, और इन प्रोजेक्ट को भी पूरा करेगी। जयराम ठाकुर ने पांच साल तक जनता को ठगा, इसलिए ही विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…