-
Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जैकेट में दिखें राहुल,बारिश के बीच भी उत्साह
जेएंडके में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज दूसरा दिन है। कठुआ में यात्रा बारिश के बीच हो रही है। बावजूद इसके यात्रा में शामिल सभी का उत्साह (Enthusiasm) बना हुआ है। लेकिन कडाके की ठंड के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जैकेट (Jacket) पहन लिया है। यात्रा आज सुबह आठ बजे हटली मोड़ से शुरू हुई,जो अरोडिया तक गई। इस बीच राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडलों असे भी मुलाकात की।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kathua, J&K. https://t.co/DTgW0n8gI7
— Congress (@INCIndia) January 20, 2023
इससे पहले बीते कल यात्रा का जेएंडके (J&K) में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नेकां नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, पार्टी की प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल (Rajni Patil), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी सहित भारी संख्या में पार्टीजन मौजूद रहे।