-
Advertisement
![rahul-modi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/rahul-modi.jpg)
PM मोदी के बाद “चौगान” में गरजेंगे राहुल गांधी, 26 को आएंगे नाहन !
Election 2024: नाहन। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव अंतिम चरण (Last Stage) है। इसके लिए आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने वाला है। इसकी शुरुआत जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान नाहन से होगी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को पहुंच रहे हैं तो ठीक दो दिन बाद यानी 26 मई को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दौरा भी लगभग फाइनल हो चुका है।
बीजेपी नेताओं ने सजाया पंडाल
नाहन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार को धार देंगे। जहां दोनों दिग्गज जनसभाओं के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। बीजेपी नेताओं ने चौगान में चुनावी रैली के लिए पंडाल सजा दिया है तो सिरमौर कांग्रेस कमेटी के नेता राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के लिए चौगान मैदान की बुकिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में पांवटा साहिब आए थे राहुल
विदित रहे कि पीएम नरेंद्र मोदी का जिला सिरमौर में 10 साल के भीतर 2017 की धौला कुआं रैली के बाद यह दूसरा दौरा है। जबकि 1997 से लेकर 2000 तक मोदी राष्ट्रीय बीजेपी महासचिव और हिमाचल के प्रभारी होने के नाते सिरमौर जिला के कई हिस्सों का दौरा कर चुके हैं। राहुल गांधी का भी यह जिला सिरमौर का दूसरा दौरा है। राहुल गांधी सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब में 2017 के विधानसभा चुनाव में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में दोनों दिग्गज पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद परमार ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 26 मई को नाहन आने की पुष्टि की है।