-
Advertisement
हिमाचल में मौसम का यू-टर्न; बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, कल तक यलो अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने सोमवार को अचानक यू-टर्न (U-Turn) ले लिया। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय रहने से राजधानी शिमला समेत मैदानी और मध्यवर्ती ऊंचाई वाले जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलीं। वहीं, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में 15 से 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी (Snowfall) होने से कुछ रास्ते बंद हो गए हैं।
रोहतांग में भी करीब 22 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। डलहौजी (Dalhousie) में सोमवार सुबह सीजन का पहला हिमपात होने से पर्यटकों और कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश-बर्फबारी से हिमाचल में सभी स्थानों पर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी देते हुए मंगलवार तक ‘यलो अलर्ट’ (Yellow Allert) जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमाचल में मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं और बुधवार से यह दौर थमने की संभावना है। शिमला जिला के नारकंडा के पास हाटू पीक, मंडी जिला की शिकारी देवी और सिरमौर जिला के चूड़धार में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। दारचा और सरचू में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बाधित हो गया है।
ठंड की दस्तक, लोगों ने गर्म कपड़े निकाले
राजधानी शिमला सहित राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर आंधी चलने से बिजली गुल हो गई। बेमौसमी बारिश से नौकरीपेशा लोगों व स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट (Mercury Fall) आई है और समूचे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ों में होगी बर्फबारी
पहाड़ों की तरफ रुख न करें
धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों पर लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई है। तेज हवा के साथ बरसात होने से कांगड़ा में ठंड (People Feeling Chill) बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के मैदानी इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। लोगों को पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी गई है।