-
Advertisement
दूसरे सेमीफाइनल में दिखी शमी की बाजीगरी, ऑस्ट्रेलिया को 213 का टारगेट
कोलकाता। वर्ल्ड कप 2023 (CWC 23) का दूसरा सेमीफाइनल (Second Semifinal) गुरुवार को यहां के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेला जा रहा है। कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका को 212 रनों पर समेट दिया है। कंगारुओं को फाइनल में भारत से भिड़ने के लिए 213 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने पहले सेमीफाइनल की तरह मोहम्मद शमी वाला अंदाज दिखाया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर साउथ अफ्रीका के दो विकेट लेकर पूरा पासा ही पलट दिया।
पहले सेमीफाइनल (First Semifinal) में भी जब डेरिल मिचेल और केन विलियमसन न्यूजीलैंड को संभालते दिख रहे थे, तभी मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 33वें ओवर में दूसरी गेंद पर केन विलियमसन को 69 रनों पर पवेलियन भेजकर भारत को राहत दी तो अगली ही गेंद पर टॉम लाथम को LBW करते हुए टीम इंडिया की वापसी करा दी। यहां दूसरे सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
मिलर और क्लासेन दो गेंदों में हुए आउट
24 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) संघर्ष कर रही थी तभी हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। यहां लग रहा था कि अफ्रीकी मैच में वापस आ रहे हैं तो पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड को गेंद पकड़ा दी। 31वां ओवर करने आए और उन्होंने पहले क्लासेन को बोल्ड आउट किया और फिर अगली गेंद पर मार्को यानसेन को LBW कर दिया। इस तरह एक ही ओवर में दो झटके के बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीका थर्रा गया।
मिलर अकेले लड़ते रहे
हालांकि डेविड मिलर एक छोर पर लगातार रन बनाते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला। उन्होंने 115 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए 101 रनों की पारी खेली। यही वजह है कि साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर (South Africa Won The Toss) पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, जो अभी तक सही साबित नहीं हुआ।
यह भी पढ़े:INDvsNZ:भारत 12 साल बाद फाइनल में , विराट, श्रेयस व शमी ने दिखाया दम