-
Advertisement
बुधवार सुबह हिमाचल के कई इलाको में झमाझम बारिश, लैंडस्लाइड के चलते कई सड़कें बाधित
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आई। मंडी में बारिश के चलते 15 सड़कों पर मलबा गिरने के चलते यातायात प्रभावित हुआ। यही हाल कुल्लू-मंडी एनएच सात का भी रहा। वहीं, शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही 27 व 28 अगस्त के लिए मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 26 से रौद्र रूप दिखा सकता है मौसम
मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने लैंडस्लाइड की भी आशंका जताई है। वहीं, पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि बीती रात से सुबह तक गुलेर में 66.0, मंडी में 73.2 और कांगड़ा में 50.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज कई। वहीं, मंगलवार रात को सुंदरनगर में 44.2, मनाली में 17, बिलासपुर 11.7, धर्मशाला 10.4, कुफरी 5.0 और शिमला में 3.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page