-
Advertisement
हिमाचल: 12 अप्रैल से बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी, कुल्लू में अंधड़ ने रुलाए बागवान
शिमला/कुल्लू। हिमाचल में पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली है। प्रदेश में बैसाखी के दिन बारिश (Rain) की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल को लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। वहीं, 13 अप्रैल को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। निम्न और मध्य पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। वहीं, 11 अप्रैल तक मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में गर्मी से राहत, बारिश के साथ गिरे बर्फ के फाहे; रोहतांग में 4 इंच बर्फबारी
इसके साथ ही कुल्लू जिला में आज तेज हवाओं के साथ अंधड़ (Storm) चलने की सूचना मिली है। इन तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी भी हुई है। जिससे लोगांे को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि कुल्लू में शनिवार दोपहर बाद तेज हवा और अंधड़ ने जहां स्थानीय लोगों को काफी परेशान किया। वहीं, लंबे समय बाद हुई बारिश की बूंदों से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। कुल्लू (Kullu) में शनिवार दोपहर बाद आसमान में काले बादल उमड़ आने से तेज हवाओं व अंधड़ का दौर शुरू हुआ। तेज हवा के कारण दुकानों के होर्डिंग्स भी टूट कर नीचे गिर गए। इससे फलदार पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फलदार पौधे छोटे-छोटे फलों से लदे हुए हैं और तेज हवा व अंधड़ के चलते अधिकतर फल जमीन पर आ गिरे। जिससे बागवानों (Gardeners) को खासा नुकसान हुआ है। हालांकि लोग लंबे समय से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थेए लेकिन बागवानों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में गर्मी से मिलेगी राहत: बारिश-बर्फबारी और अधंड का जारी किया अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग (Meteorological Center) ने प्रदेश में 12 अप्रैल से मौसम की मिजाज बदलने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 अप्रैल को लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 13 अप्रैल को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। निम्न और मध्य पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। वहीं, 11 अप्रैल तक मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है। हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है। ऊना का पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है। 8 अप्रैल को ऊना का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है। आज केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस है।