-
Advertisement
शिमला में बारिश शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर मंडराए बादल
शिमला। एक बार तो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मंडी (Mandi) का दौरा बारिश के चलते रद्द हो चुका है अब शिमला (Shimla) में भी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से अगले तीन घंटों तक सात जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यानी की यह अलर्ट साढ़े पांच बजे तक के लिए जारी किया है। शिमला में यह दोपहर बाद 2.30 बजे बारिश (Rain) शुरू हुई। इस कारण पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं तो छोटी-छोटी बातों को भी दे रही तूल: अनुराग ठाकुर
वहीं इस संबंध में मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल (Surendar Pal) ने बताया कि आज शिमला, कुल्लू, हमीरपुर (Hamirpur) , कांगड़ा, सिरमौर, सोलन मंडी और चंबा के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बताए गए समय के अनुसार कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं उन्होंने बताया कि छह और सात अक्टूबर को ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी कल बिलासपुर में एम्स और कुल्लू में किरतपुर-मनाली फोरलेन के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। मगर बारिश होने से अब चिंता बढ़ गई है।