-
Advertisement
कांग्रेस की घोषणाओं को बीजेपी ने किया कॉपी-पेस्ट, जारी किया जुमला पत्र : राजीव शुक्ला
शिमला। हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और सांसद राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र को जुमला पत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसमें अपने 2017 के चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों को दोहराया है और बाकी कांग्रेस को वादों को कॉपी कर अपने मेनिफेस्टो में पेस्ट किया है। उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा कि वे पहले अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पेश करें और फिर 2017 में जनता से किए वादों को देखें और उसके बाद आगे की बात करे।
यह भी पढ़ें:शांता कुमार से मिले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सियासी गलियारों में मची खलबली
राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र (BJP Manifesto) में राज्य के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कोई बात नहीं है। इसमें कर्मचारियों के बड़े मुद्दे ओपीएस का कोई जिक्र नहीं है। यह मांग यहां कर्मचारियों की है। कांग्रेस ने इस संबंध में एनपीएस कर्मचारियों को गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी ओपीएस (OPS) लागू करने की बात कही थी और उसे लागू किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, उसे लागू करती है और ओपीएस इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है और इसे भी पूरा किया जाएगा और 680 करोड़ रुपए का स्टार्टअप लाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को कॉपी किया है। इसके अलावा 2017 में किए गए वादों को घुमा फिराकर फिर से पेश किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 8 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है और यह बात पिछले मेनिफेस्टो में भी थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के स्टार्टअप योजना (Startup Plan) को कॉपी किया और अपने मेनिफेस्टो में डाल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि सेब के कार्टन पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जबकि कांग्रेस कह रही है कि कार्टन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा और जो लग रहा है उसे हटाया जाएगा।