-
Advertisement
हिमाचल: स्कूल में बन रहे बहुमंजिला भवन मामले में रजनीश शर्मा ने दी आत्मदाह की धमकी
मंडी। हिमाचल के मंडी शहर (Mandi City) में स्थित सबसे पुराने विजय सेन स्कूल (Vijay Sen School) के यू-ब्लॉक की प्राचीन इमारत को गिरा कर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग व शापिंग मॉल मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में दो वर्षों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे ग्लोबल जूरिस्ट रजनीश शर्मा ने 20 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह (Self-Immolation) करने की चेतावनी सीएम सुख्खू को दे डाली है। टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश शर्मा ने विजय सेन स्कूल मंडी का मामला सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) के समक्ष भी रखा है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में सुलभ जन सेवाओं एवं निगरानी तंत्र को सशक्त करेगी ड्रोन तकनीकः सीएम
रजनीश शर्मा (Rajneesh Sharma) ने मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 5 सालों में जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार और मंडी के मौजूदा विधायक अनिल शर्मा की मिलीभगत द्वारा विजय सेन स्कूल की यू-ब्लॉक की जमीन को पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ठेकेदारों को दे दिया गया है। इसे छात्रों के भविष्य पर एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन शॉपिंग कंपलेक्स (Shopping Complex) बनाने का कार्य लगातार जारी है। रजनीश शर्मा ने कहा कि मामले को वर्तमान सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू के समक्ष रखने के बावजूद बच्चों को आज दिन तक प्रदेश की नवगठित सरकार की ओर से भी कोई आश्वासन नहीं मिला है। रजनीश शर्मा ने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 20 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्दी मामले को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वह आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।