- Advertisement -
शिमला। तेज-तर्रार वन मंत्री राकेश पठानिया ने साफ कर दिया है कि उन्हें वन विभाग की कार्यशैली को समझने में एक सप्ताह का समय लगेगा,उसके बाद विभाग को किस तरह से आगे ले जाना है उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि वन विभाग बहुत बड़ा महकमा है जिसको रोजगार के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी,ताकि प्रदेश के बेरोजगार को रोजगार मिल सके। वन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद राकेश पठानिया पहली बार वन मुख्यालय पहुंचे थें,इसी दौरान उन्होंने ये बातें अनौपचारिक बातचीत में कही हैं। वन मुख्यालय में उन्होंने वन अधिकरियों के साथ बैठक की। सभी अधिकारियों का परिचय लेने के बाद पठानियां ने वन विभाग की कार्य प्रणाली को समझने की कोशिश की। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी मर्तबा जीत दर्ज करवाने वाले पठानिया को हाल ही में जयराम कैबिनेट में शामिल किया गया है। पठानिया ने शपथ लेने के तत्काल बाद पहले पालमपुर आकर पूर्व सीएम शांता कुमार उसके बाद हमीरपुर पहुंचकर प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद लिया।
- Advertisement -