- Advertisement -
घुमारवीं। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के खास पर्व को हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food and civil Supplies Minister Rajendra Garg) ने अलग अंदाज़ में मनाया। इस पर्व को और खास बनाने के लिए राजेन्द्र गर्ग ने अपने विधानसभा हल्के घुमारवीं स्थित अस्पतालों (Hospital) व पुलिस स्टेशन (police Station) में कार्यरत कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। दूसरी तरफ घुमारवीं, दधोल, भटेर व भराड़ी स्थित अस्पतालों में फ्रंट वारियर के रूप में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स व सफाई कर्मचारियों सहित पुलिस स्टेशन में कार्यरत महिला कांस्टेबल ने राजेंद्र गर्ग को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। इसके साथ ही राजेंद्र गर्ग सहित बीजेपी मंडल की महिलाओं व युवकों ने कोरोना वारियर्स को रक्षा सूत्र भी बांधा।
गर्ग ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना योद्धाओं ने अपनी अहम भूमिका अदा की है। इसलिए रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का यह त्योहार इन योद्धाओं के साथ मनाना जरूरी है, ताकि अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा के लिए ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे इन योद्धाओं का ना केवल हौसला और बढ़ सके बल्कि समाज के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम कर सकें।
- Advertisement -