-
Advertisement
सीता’ के बाद आखिरकार अब ‘राम’ भी बीजेपी के हुए, देश की राजधानी दिल्ली में थामा कमल
नई दिल्ली। आखिरकार ‘राम’ बीजेपी के हो गए हैं। जी हीं, दरअसल रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। आज अभिनेता अरुण गोविल दिल्ली में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए। आपको बता दें कि रामानंद सागर के मशहूर सीरियल रामायण (Ramayan Cctor Ram) में गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। आज अरुण गोविल (Arun Govil) ने दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव : बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद लॉकेट को दिया टिकट
Actor Arun Govil joins BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP pic.twitter.com/eiI1aCdRRt
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
गोविल (Arun Govil) के बीजेपी में एंट्री के वक्त बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP General Secretary Arun Singh) खुद मौजूद रहे। इस दौरान अरुण गोविल ने पीएम नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे भी पढ़े। बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि इस समय जो हमारा कर्तव्य है वो हमें करना चाहिए। यही नहीं, उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति (Politics) आज से पहले समझ नहीं आती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई। मेरे दिल और दिमाग में जो होता है वो मैं कर देता हूं।
आपको बता दें कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों को ऐलान हो चुका है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है। ऐसे में विधानसभा चुनावों के बीच अरुण गोविल का बीजेपी ज्वाइन (BJP Join) करने को एक खास मौका माना जा रहा है। गौर करने वाली है बात यह है कि रामायण के राम यानी अरुण गोविल से पहले रामायण (Ramayan) के दूसरे किरदार निभाने वाले व्यक्ति भी राजनीति में आ चुके थे। रामायण में सीता (Ramayan Sita) की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) के अलावा रामायण में हनुमान की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह (Dara Singh) और रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी भी राजनीति के मैदान में सक्रिय हो चुके हैं। दीपिका चिखलिया बीजेपी (BJP) के टिकट पर दो बार चुनाव भी लड़ चुकी हैं।