- Advertisement -
रामपुर बुशहर। रामपुर जल विद्युत स्टेशन (Rampur Hydropower Station) ने 22 फरवरी को 2015 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन पूर्ण कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में सर्वश्रेष्ठ बिजली उत्पादन 2014.925 मिलियन यूनिट था। आज शनिवार सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर 2014.926 मिलियन यूनिट का उत्पादन कर नया इतिहास रचा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने सभी कर्मचारियों, हिमपैस्को एवं कान्ट्रैक्ट लेबर को संबोधित किया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि यह रामपुर परियोजना के लिए एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और विशेष रूप से प्रकृति और भगवान का धन्यवाद किया।
इस उपलब्धि पर एसजेवीएन प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व निदेशक विद्युत द्वारा बधाई देने पर उनका आभार प्रकट किया। परियोजना प्रमुख ने यह भी कहा कि सभी विभागों के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। इससे पूर्व भी रामपुर एचपीएस द्वारा गत माह 30 जनवरी को 1878 मिलियन यूनिट डिजाइन एनर्जी विद्युत क्षमता से अधिक 1972.5 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन 62 दिन पूर्व प्राप्त कर तथा 19 जुलाई, 2019 को 10,000 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन पूर्ण कर एसजेवीएन के इतिहास में स्वर्ण पन्ने जोड़े हैं। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, सीआईएफ, हिमपैस्को, कन्टैक्टर लेबर मौजूद रहे तथा सभी को मिष्ठान वितरण भी करवाया गया।
- Advertisement -